• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

जानिए बीएसएनएल के टेबलेट्‍स में क्या है नया?

टेबलेट
PR
युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बीएसएनएल ने तीन टेबलेट बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत 3999 से लेकर 10999 के बीच है।

निजी कंपनियों के साथ समझौते के तहत बीएसएनएल ने ये टैबलेट बाजार में उतारे हैं।

जानते हैं लॉफ्टी टीजेड 100, लॉफ्टी टीजेड 200, लॉफ्टी टीजेड 300 की खूबियां...



लॉफ्टी टीजेड 100
कीमत- बाजार में इसकी कीमत करीब 10990 रु.।
स्क्रीन- 7 इंच की स्क्रीन, रिजॉल्यूशन 1024x600
1 गीगा हटर्ज का कॉरटेक्स ए9 प्रोसेसर, एंड्राइन आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम।
कैमरा- 3 एमपी रियर कैमरा, वॉइस चैट के लिए 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा।
मेमोरी- 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज स्लॉट।
बैटरी- 4200 एमएएच।
खूबियां- एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट्‍स के साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और वाईफाई हॉटस्पॉट जैसी खूबियां।

लॉफ्टी टीजेड 200
कीमत- इसकी कीमत करीब 6499 रुपए।
स्क्रीन- 7 इंच की स्क्रीन, 800x480 रिजॉल्यूशन के साथ।
1.2 गीगा हर्ट्ज का कॉरटेक्स ए8 प्रोसेसर, एंड्राएड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम।
मेमोरी- 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज।
कैमरा- वीडियो चैट के लिए 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा। (लॉफ्टी 100 की तरह इसमें रियर कैमरा नहीं)
बैटरी- 3000 एमएएच बैटरी।
खूबियां- वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई पोर्ट।
कमियां- इसकी बैटरी टीजेड 100 के मुकाबले छोटी है। वॉइस कॉलिंग फीचर नहीं है। यूएबी पोर्ट के ‍द्वारा डोंगल का उपयोग कर इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है।

लॉफ्टी टीजेड 300
कीमत- इसकी कीमत करीब 3999 रुपए है।
स्क्रीन- 7 इंच की रजिस्टेंस स्क्रीन।
1.2 गीगाहर्ट्‍स कॉरटेक्स ए8 प्रोसेसर, एंड्रोइड आईसीएस ऑपरेटिंग सिस्टम, 512 एमबी रैम।
मेमोरी- 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज।
बैटरी- 3000 एमएएच बैटरी।
कैमरा- 0.3 एमपी कैमरा, वीडियो कॉल के लिए।
खूबियां- तीनों टेबलेट्‍स में सबसे सस्ता
कमियां- वॉइस कॉलिंग सुविधा नहीं, डोंगल के ‍जरिए इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है। रियर कैमरा नहीं। अन्य टेबलेट्‍स की तरह एचडीएमआई पोर्ट और न ही ब्लूटूथ सुविधा।