रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
Written By प्रियंका पांडेय

एलजी प्लाज्मा टीवी

एलजी प्लाज्मा (60पीवॉय2आर) (मूल्य- 42,5000 रुपए) *

एलजी प्लाज्मा टीवी -
PRPR
प्लाज्मा टीवी के शौकीनों के लिए इस बार एलजी के पास कुछ खास है। एलजी का एलजी प्लाज्मा (60पीवॉय2आर) प्लाज्मा मॉडल बेहतरीन पेशकश है।

1366 X 768 (डब्ल्यूएक्सजीए) के रिजॉल्यूशन वाला इस प्लाज्मा मॉडल में 1000 सीडी/ एम स्क्वायर की ब्राइटनेस सुविधा के साथ 5000:1 का कंट्रास्ट रेशियो भी है।

साथ ही इसमें आपको क्लैरो फिल्टर और डिजिटल कोंब फिल्टर सुविधा वह बेहतरीन ऑडियो एफेक्ट्स भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं, इस टीवी में जूम इन व जूम आउट के एफेक्ट्स भी हैं।
1366 X 768 (डब्ल्यूएक्सजीए) के रिजॉल्यूशन वाला इस प्लाज्मा मॉडल में 1000 सीडी/ एम स्क्वायर की ब्राइटनेस सुविधा के साथ 5000:1 का कंट्रास्ट रेशियो भी है।


इसलिए अगर आप अपने ड्राइंग रूम के लिए कोई बेहतरीन व ग्रांड लुक वाली प्लाज्मा टीवी तलाश रहे हैं, तो एलजी के 60पीवॉय2आर का रॉयल अंदाज आपको जरूर भाएगा।

(* उपरोक्त कीमत अनुमानित है, क्षेत्र के आधार पर यह परिवर्तनशील है।)