आर्थिक मंदी से जूझ रहे आईटी पेशेवरों के लिए पोर्टल
-
रामनाथ शेनाय बेंगलूरु, गुलाबी पर्ची थमाए जाने से परेशान आईटी पेशेवरों को अब मदद मिलने की उम्मीद है क्योंकि संबंधित पेशेवर उनकी सहायता के लिए एक वेबसाइट शुरू कर रहे हैं। यहाँ के सात पेशेवरों ने आईटी एवं बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग) समुदाय के लोगों की सहायता के लिए वेबसाइट लॉन्च की है। आर्थिक मंदी के कारण यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है।टीम के प्रमुख टी एन थंडवा गोड्डा ने बताया, ‘यह विचार तीन महीने पहले आया जब हमें अखबार की खबरों से पता चला कि दो आईटी पेशेवरों ने बेंगलूर और एक ने चेन्नई में आत्महत्या कर ली।’ उन्होंने कहा, ‘इस पोर्टल के माध्यम से आईटी पेशेवरों के लिए हमने एक प्लेटफार्म तैयार किया है जहाँ उनके विचार एवं उनकी कंपनियों में पद रिक्तियों से संबंधित सूचनाएँ साझा की जाएँगी।’ उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में रिक्तियों की सूचना देना एक अद्भुत मॉडल है और ऐसे अवसर जॉब साइट्स पर नहीं मिलते।उद्योग के सूत्रों का हवाला देते हुए गोड्डा ने कहा कि पिछले महीने सिर्फ बेंगलूर में तीन हजार आईटी नौकरियां खत्म हो गईं। इससे पहले यह संख्या और अधिक थी। दुर्भाग्य से जिन्हें गुलाबी पर्ची मिली उन्हें फिर कहीं अवसर नहीं मिला।टीम द्वारा लॉन्च नए वेब फोरम में रूचिकर सेक्शन हैं। रिसेशन फोरम में आर्थिक मंदी से संबंधित जानकारी साझा किया जा सकता है। ‘हॉट जाब्स : ए हेल्पिंग हैंड’ से उन लोगों को लाभ हो सकता है जिन्हें नौकरी की तलाश है। ‘इंडिया एंड रिसेशन’ में आर्थिक मंदी से जूझने के लिए कई सुझाव हैं।आईटी प्रतिष्ठान चलाने वाले गोड्डा ने कहा, ‘यह वेबसाइट सिर्फ नौकरी पाने के लिए नहीं है। हम आर्थिक मंदी पर बात कर सकते हैं। हम लोगों को सुझाव देते हैं कि नौकरी बरकरार रखने के लिए उन्हें क्या करना है।’ टीम के छह अन्य सदस्यों ने नाम नहीं बताने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वह निजी कंपनियों में काम कर रहे हैं।उन्होंने दावा किया कि वेबसाइट को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और प्रति महीने इसे एक लाख हिट्स मिल रहे हैं।