शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. US President Joe Biden leaves for india to attend G20 summit
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (10:31 IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भारत रवाना, G20 समिट से पहले पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Joe biden and narendra modi
G20 Summit News : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को भारत के लिए रवाना हुए जहां वह नई दिल्ली में होने जा रहे ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बाइडन शाम 7 बजे भारत पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्वीपक्षीय बात करेंगे। 
 
व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
 
प्रथम महिला जिल बाइडन (72) सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं। इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को राष्ट्रपति बाइडन (80) की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई लेकिन वह संक्रमित नहीं पाए गए।
 
भारत रवाना होने से एक घंटे से भी कम समय पहले व्हाइट हाउस ने कहा, 'राष्ट्रपति कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अपने डेलवेयर हाउस में पृथक वास कर रही हैं और राष्ट्रपति के साथ भारत तथा वियतनाम की यात्रा पर नहीं जा रहीं।
 
राष्ट्रपति के एयर फोर्स वन विमान में उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ’मैली डिल्लोन, ओवल ऑफिस ऑपरेशंस की निदेशक एनी टॉमासिनी, प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे और सामरिक संचार के लिए एनएससी समन्वयन जॉन किर्बी भी यात्रा कर रहे हैं।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर उत्सुक हैं। इस दौरान वह जलवायु परिवर्तन और विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों में सुधार पर चर्चा कर सकते हैं।
 
अगले दिन राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह जी20 नेताओं के साथ कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि वियतनाम में हनोई के लिए रवाना होने से पहले बाइडन जी20 नेताओं के साथ राजघाट स्मारक भी जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Uttar Pradesh bypoll election results : यूपी के घोसी में भाजपा को झटका, सपा प्रत्याशी आगे