वीरेंद्र सहवाग : अब कौन कैच टपकाएगा?
हास्य व्यंग
डियर ऑल सिलेक्टर्स। वीरेंद्र सहवाग को बाहर करके आपने अच्छा नहीं किया। सहवाग ही थे जो टीम में जीत का जज्बा जगाते थे। सहवाग जब भारतीय पारी की शुरुआत करते तो तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ को जल्द ही पैड बांधकर तैयार होना पड़ता, क्योंकि सहवाग जल्दी आउट होकर वापस आ जाते। इस तरह से सहवाग के कारण तीन नंबर के बल्लेबाज में मुस्तैदी आती। जैसे कि चेतेश्वर पुजारा को हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का मौका सहवाग के जल्दी आउट होने से ही मिला। अब कौन जल्दी आउट होकर पुजारा को यह मौका देगा? अब कोई पारी की खराब शुरुआत करवाएगा, जिससे आने वाले बल्लेबाजों को अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती थी? अब कौन कैच टपकाकर अपने दांत दिखाएगा? कौन मिसफिल्ड करके कहेगा 'छूट गई यार'। सहवाग टीम में नहीं है तो अब कौन कप्तान धोनी को सीनियरिटी का रौब दिखाकर उनसे झगड़े करेगा? अब कौन टीम में खेमेबाज़ी करेगा? अब कौन टीम में दिल्ली वालों ( ईशांत शर्मा और विराट कोहली) का ख्याल रखेगा? अब कौन यह साबित करेगा कि सचिन के क्लोन (सहवाग) और खुद सचिन में कितना फर्क है? अब कौन यह बताएगा कि भूतकाल (टेस्ट में दो तिहरे शतक) में किए गए अच्छे काम टीम में लंबे समय तक बने रहने के लिए काफी हैं।सिलेक्टर्स, आप ये क्यों भूल गए कि यही सहवाग थे जिन्होंने कई बार अपने गैर जिम्मेदाराना शॉट से टीम को मूसीबत में डाला। ये सहवाग ही थे जो गौतम गंभीर को साथ में लेकर टीम में फूट डाल रहे थे? ये सहवाग ही थे जो लंबे समय से रन नहीं बनाकर दूसरे बल्लेबाजों को परफॉर्म करने का मौका दे रहे थे। आप उन्हें बाहर कैसे कर सकते हैं?