पेरौडी : रन लूटने वाले जादूगर
- महेन्द्र सांघी
पेरौडी
फिल्म : मदारी
गीत : दिल लूटने वाले जादूगर....
शीर्षक : रन लूटने वाले जादूगर मुरली रन लूटने वाले जादूगर अब मैंने तुझे पहचाना हैसचिन नजरें तो उठाकर देख जरातेरे सामने हिटर पुराना है मुरली मेरी स्पिन बॉल कहीं भेज न दे वापस तुझे पेवैलियन में सचिन मेरा तगडा़ शॉट कहीं ला न देतुझे न मिटने वाले टेंशन में मुरली भूल जाओ ये बात फ्रेंड मुझे तेरा विकेट चटकाना है सचिन नजरें तो उठाकर देख जरातेरे सामने हिटर पुराना है॥
सचिन अरमान है तुझको मैं नहलाऊँ चोके-छक्कों की बरसातों में मुरली मेरी बॉल पे तुम ऐसा शॉट खेलो समाओ कीपर के दस्तानों में सचिन चल बॉल उठा कर फेंक जरा तुझे सीमा पार पहुँचाना है मुरली रन लूटने वाले जादूगर अब मैंने तुझे पहचाना है॥मुरली मैं कर दूँगा परेशान तुझे अपनी बॉलों पर बीट कर-कर के सचिन मैं कर दूँगा रनों की बौछार तुझे रिवर्स स्वीप कर-कर के मुरली करना है मुझे सपना पूरा तुझे आऊट कर के दिखाना है सचिन भूल जाओ ये बात फ्रेंड मुझे सौंवाँ शतक लगाना है मुरली रन लूटने वाले जादूगर मुझे विश्व कप ले जाना हैं सचिन नजरें तो उठाकर देख जरा हमें विश्व कप ले जाना हैं।