नई जनरेशन और होली
- एमके सांघी
देश के प्रमुख त्योहारों में होली बहुत ही विशेष है। चूंकि इसे मनाने में गांठ में पैसे होना जरूरी नहीं है अत: इसे देश का गरीब से गरीब आदमी भी मना सकता है। यदि यह भी कहा जाए कि 'ऊंचे लोग, ऊंची पसंद, भूलते जा रहे, होली के रंग' तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।होली और हास्य-मस्ती का चोली-दामन का साथ है। आइए आपको हंसाने के लिए चंद क्षणिकाओं से रूबरू करवाता हूं।मुफ्त पिचकारीमुफ्त पिचकारी का आफर पाकरबच्चे और मां-बाप दौड़े चले आए।विक्रेता ने दी मुफ्त पिचकारी और कहाकृपया इसमें भरे पानी की कीमत चुकाएं।मोबाइलदूर से हमने समझा किउनके हाथ में है मोबाइलरंगे जाने के बाद पता चलापिचकारी की थी वह नई स्टाइलमंडप में खुद आओगीलिखा है खत में तुमने किहोली पर नहीं मिलोगीघर पर ही रहकरमेरे फोटो को रंगों से रंगोगी।मुझे गिला नहीं यदि तुमहोली इस तरह मनाओगीमगर वादा करो शादी के लिएखुद मंडप में आओगीजिस तरह वैलेंटाइन डे जैसे प्यार के दिन को हम भारतवासियों ने अपनाया है उसी तरह होली जैसे त्योहार का भरपूर प्रचार विदेश में रह रहे भारत के नागरिकों को करना चाहिए। इन पंक्तियों के माध्यम से मैं अपनी बात रखना चाहूंगा किहोली के रंगरक्षाबंधन के धागेसंक्रांति की पतंगदिवाली के पटाखेसाथियों खूब खुलकरवैलेंटाइन डे मनाओमगर भारतीय त्योहारों को भी तोजरा विदेशों में पहुंचाओ।आजकल लड़कियों को बड़ा डर रहता है कि रंग उनकी कोमल त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।देखिए इस बारे में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से क्या कहता हैं-खराब न हो जाएतुम्हारे गेसूरंगों के लिए इसलिए मैंजंगल से लाया टेसूहमारी आधुनिक जनरेशन को टेसू के बारे में बता दें कि यह जंगल में उगने वाला एक फूल है जिसे गर्म पानी में बाइल करके नेचुरल कलर बनाया जाता है जो स्किन फ्रेंडली होता है।तो फिर देर किस बात की। तुरंत अपने प्रियतम या अपनी प्रेयसी को चेतावनी भरे ये एसएमएस कर दें-प्रेयसी कोमेरे रंग तुम्हारा चेहराहोली के दिन बिठाना पहरा।दिल तुम्हारा पास है मेरेअब बचाना अपना चेहराप्रियतम को,अपने आप को मेरे रंग मेंचाहते थे तुम रंगनायह मियर एसएमएस नहीं चेतावनी हैहोली के दिन मुझसे बचकर रहनाअंत मेंरंग यसभंग यसरंग में भंगबस-बसयदि आपको होली की उक्त शायरी अच्छी लगी तो अधिक के लिए विजिट करें...