अंग्रेजी शब्दों के मजेदार अर्थ
कई शब्दों के ऐसे अर्थ पढ़ने या सुनने को मिलते हैं, जिन्हें पढ़कर या सुनकर चेहरे पर मुस्कुराहट फैल जाती है। ऐसे ही कुछ अंग्रेजी के शब्दों के मजेदार अर्थ आपके सामने हैं। इन्हें पढ़कर जरूर आपके पेट में हंसते-हंसते बल पड़ जाएंगे।Cricket : गोलगुट्टम लक्कड़ फट्टम दे दनादन प्रतियोगिताTable Tennis : अष्टकोणी काष्ठ फलक पे ले टकाटक दे टकाटकLawn Tennis : हरित घास पर ले तड़ातड़ दे तड़ातड़Light Bulb : विद्युत प्रकाशित कांच गोलकऔर भी मजेदार अर्थ अगले पन्ने पर...
Tie : कंठ लंगोटMatch Box : अग्नि उत्पादन पेटीTraffic Signal : आवन जावन सूचक पट्टिकाTea : दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटीTrain : सहस्त्र चक्र लौह पथ गामिनी/ अग्नि रथRailway Station : अग्नि रथ विराम स्थलRail Signal : लौह पथ आवत जावत लाल रक्त पट्टिकाButton : अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रकMosquito : गुंजनहारी मानव रक्त पिपासु जीवCigarette : धूम शलाकाAll Route Pass : यत्र तत्र सर्वत्र गमन आज्ञा पत्र