रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. WhatsApp

व्हाट्स एप की सफलता...

WhatsApp
प्रश्न: दद्दू़, व्हाट्स एप की सफलता का क्या कारण है ?  

उत्तर : उसमें जोक या किसी संदेश को फारवर्ड करने वाले को पता नहीं होता कि जो मटेरियल वह भेज रहा है वह कितने महीनों या वर्षों का घिसा-पिटा और पुराना है। हर यूजर अपने मटेरियल को मार्केट में नया समझता है। इस प्रकार जब इधर का माल उधर और उधर का माल इधर लगातार एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में पेला जाता रहेगा, तो व्हाट्स एप के वारे-न्यारे तो होना ही हैं।