रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. friendship Day and best friend love
Written By

फ्रेंडशिप डे पर जानिए बेस्ट फ्रेंड से प्यार नहीं करने की 4 वजहें

Friendship Day
कई लोगों को अपने बेस्ट फ्रेंड से प्यार हो जाता है, कई मामलों में ये अच्छा निर्णय साबित होता है लेकिन कई बार बेस्ट फ्रेंड से प्यार करना भारी भी पढ़ सकता है। आइए, आपको बताते हैं 4 ऐसे कारण कि क्यों बेस्ट फ्रेंड से प्यार करना भारी भी पड़ सकता है -
 
1 दोस्ती प्रभावित हो सकती है और पहले जैसी नहीं रह जाती।
 
2 ये भी जरूरी नहीं कि आपका बेस्ट फ्रेंड भी आपके लिए वही फिल करता हो, जो आप करते हैं। ऐसे में जब उन्हें ये पता चले कि आप उनसे प्यार करते हैं तो वे आपसे दूरी भी बना सकते हैं।










3 आप दोनों एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हैं, ऐसे में अपने बारे में बताने के लिए आपके पास कोई नई बातें नहीं होंगी।
 
4 अगर आप दोनों के बीच ही अनबन या झगड़ा हो जाए, तो फिर आप अपने बेस्ट फ्रेंड के पास नहीं जा सकते हैं। साथ ही समस्या को सुलझाने वाला भी कोई नहीं रहेगा, ऐसा कोई जो आपको सबसे अच्छे से जानता हो, जो आपका खास व बेस्ट फ्रेंड हो।

ये भी पढ़ें
कविता : अब इज्ज़त की ज़िंदगी जिऊंगी मैं