मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वेबदुनिया विशेष 10
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. वो रीत दोस्‍ती है..
Written By अरुंधती आमड़ेकर

वो रीत दोस्‍ती है..

मित्रता दिवस विशेष

Friendship day2010 | वो रीत दोस्‍ती है..
ND
लड़खड़ाते कदमों को सँभाले,
वो हाथ दोस्‍ती है
जि‍से सुनते ही हँस दे दि‍ल,
वो बात दोस्‍ती है

अंगारों को बना दे जो फूल,
वो जादू दोस्‍ती है
बदलकर रख दे जो हर भूल,
वो काबू दोस्‍ती है

अंधेरों को कर दे जो रोशन,
वो दीप दोस्‍ती है
हर आँसू को कर दे मोती,
वो सीप दोस्‍ती है

दि‍ल के हर दर्द पर हो महसूस,
वो कराह दोस्‍ती है
भटकाव के हर मोड़ पर मि‍ले,
वो पनाह दोस्‍ती है

ND
हर नाकामी को जो हरा दे,
वो जीत दोस्‍ती है
हर जमाने में रहे जो जिंदा,
वो रीत दोस्‍ती है....

वो रीत दोस्‍ती है....
वो रीत दोस्‍ती है....