बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वेबदुनिया विशेष 10
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. आइए, इनसे दोस्ती करें
Written By स्मृति आदित्य

आइए, इनसे दोस्ती करें

फ्रेंडशिप डे स्पेशल

मित्रता दिवस2010
ND
1 दोस्ती करें, फूलों से ताकि हमारी जीवन-बगिया महकती रहे।

2 दोस्ती करें, पँछियों से ताकि जिन्दगी चहकती रहे।

3 दोस्ती करें, रंगों से ताकि हमारी दुनिया रंगीन हो जाए।

4 दोस्ती करें, कलम से ताकि सुन्दर वाक्यों का सृजन होता रहे।

5 दोस्ती करें, पुस्तकों से ताकि शब्द-संसार में वृद्धि होती रहे।

6 दोस्ती करें,ईश्वर से ताकि संकट की घड़ी में वह हमारे काम आए।

ND
7 दोस्ती करें, अपने आप से ताकि जीवन में कोई विश्वासघात ना कर सके।

8 दोस्ती करें, अपने माता-पिता से क्योंकि दुनिया में उनसे बढ़कर कोई शुभचिंतक नहीं।

9 दोस्ती करें, अपने गुरु से ताकि उनका मार्गदर्शन आपको भटकने ना दें।

10 दोस्ती करें, अपने हुनर से ताकि आप आत्मनिर्भर बन सकें।