Last Updated :रियों डी जेनीरियों , गुरुवार, 19 जून 2014 (21:22 IST)
चिली ने स्पेन को 2-0 से हराया
FILE
रियों डी जेनीरियों। फीफा विश्वकप 2014 में आज ग्रुप ए कि टीम चिली ने स्पेन को फुटबॉल मैच में 2-0 से हराया। मैच के दूसरे भाग में चिली और स्पेन दोनों ही टीमें को गोल नही दाग सकी। दूसरी पारी का खेल गोल रहित रहा। जबकि खेल के पहले हाफ में चिली की टीम दो गोल दाग चुकी थी। जबकि स्पेन टीम एक भी गोल नही कर पाईं।