मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 11 जून 2014 को पोलारिज फाइनेंशियल टेक्नालॉजी, टाटा ग्लोबल ब्रेवरीज, जेट एयरवेज, कोल इंडिया, इलाहाबाद बैंक, जेनबुर्कत फार्मास्युटिकल्स, टाइटन इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी पर दांव लगा सकते हैं।
FILE
पोलारिज फाइनेंशियल टेक्नालॉजी को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 223 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 231 रुपए एवं 237 रुपए है। यदि यह 222 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 218 रुपए एवं 210 रुपए आ सकता है।
टाटा ग्लोबल ब्रेवरीज को 176 रुपए के ऊपर खरीदें और 172 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 179 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 172 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 और 163 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज 278 रुपए के ऊपर खरीदें और 270 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 284 एवं 292 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 263 और 250 रुपए आ सकता है।
इलाहाबाद बैंक को 148 रुपए के ऊपर खरीदें और 144 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 151 एवं 154 रुपए है। यदि यह 144 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 142 रुपए और 136 रुपए आ सकता है।
जेनबुर्कत फार्मास्युटिकल्स (बीएसई कोड 524731) को 137 रुपए के ऊपर खरीदें और 134 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 145 एवं 151 रुपए है। यदि यह 134 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 130 और 120 रुपए आ सकता है।
टाइटन इंडस्ट्रीज को 339 रुपए के ऊपर खरीदें और 337 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 347 एवं 354 रुपए है। यदि यह 336 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 332 और 322 रुपए आ सकता है।
कोल इंडिया को 421 रुपए के ऊपर खरीदें और 414 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 426 एवं 434 रुपए है। यदि यह 412 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 409 और 398 रुपए आ सकता है।
एचडीएफसी को 956 रुपए के ऊपर खरीदें और 946 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 965 एवं 978 रुपए है। यदि यह 942 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 938 और 919 रुपए आ सकता है। मोलतोल.इन