आज इन 10 शेयरों में करें लेन-देन
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 22 जुलाई 2014 को हर्क्युलस होईस्ट, एटलस साइकिल (हरियाणा), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, कावेरी सीड, आगम कैपिटल, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज, एमसीएक्स, डेल्टा कॉर्प और हाई-टेक गियर्स पर दांव लगा सकते हैं।एटलस साइकिल (हरियाणा) को 307 रुपए के ऊपर खरीदें और 288 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 321 रुपए एवं 339 रुपए है। यदि यह 285 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 272 रुपए एवं 242 रुपए आ सकता है।एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 312 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 314 रुपए एवं 317 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 304 और 300 रुपए आ सकता है।सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 640 रुपए के ऊपर खरीदें और 624 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 671 एवं 710 रुपए है। यदि यह 624 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 590 और 545 रुपए आ सकता है।कावेरी सीड को 813 रुपए के ऊपर खरीदें और 806 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 843 एवं 870 रुपए है। यदि यह 804 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 785 रुपए और 750 रुपए आ सकता है।आगम कैपिटल को 175 रुपए के ऊपर खरीदें और 172 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 178 एवं 180 रुपए है। यदि यह 172 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 169 और 166 रुपए आ सकता है।प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज को 157 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 165 एवं 170 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 151 और 145 रुपए आ सकता है।एमसीएक्स को 850 रुपए के ऊपर खरीदें और 830 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 910 एवं 975 रुपए है। यदि यह 830 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 765 और 680 रुपए आ सकता है।डेल्टा कॉर्प को 96 रुपए के ऊपर खरीदें और 93 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 99 एवं 102 रुपए है। यदि यह 93 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 90 और 87 रुपए आ सकता है।हाई-टेक गियर्स को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 163 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 180 एवं 187 रुपए है। यदि यह 163 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 156 और 145 रुपए आ सकता है।हर्क्युलस होईस्ट को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 181 एवं 190 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 152 और 140 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन