आज 9 शेयर कारोबार करने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 9 जुलाई 2014 को सासकेन कम्युनिकेशन टेक्नालॉजिज, किटेक्स गार्मेंटस, बजाज होल्डिंग्स, वेल्सपन इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर न्युमैटिक, केयर रेटिंग, एमसीएक्स, एशियन होटल्स (ईस्ट) और थिरुमलाई कैमिकल्स पर दांव लगा सकते हैं। किटेक्स गार्मेंटस को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 293 रुपए एवं 310 रुपए है। यदि यह 275 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 265 रुपए एवं 255 रुपए आ सकता है।सासकेन कम्युनिकेशन टेक्नालॉजिज को 323 रुपए के ऊपर खरीदें और 311 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 332 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 300 और 280 रुपए आ सकता है।बजाज होल्डिंग्स को 1330 रुपए के ऊपर खरीदें और 1319 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1339 एवं 1360 रुपए है। यदि यह 1315 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1305 और 1285 रुपए आ सकता है।वेल्सपन इंडस्ट्रीज को 221 रुपए के ऊपर खरीदें और 219 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 227 एवं 234 रुपए है। यदि यह 219 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 214 रुपए और 206 रुपए आ सकता है।किर्लोस्कर न्युमैटिक को 631 रुपए के ऊपर खरीदें और 627 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 639 एवं 649 रुपए है। यदि यह 627 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 620 और 608 रुपए आ सकता है।एमसीएक्स 680 रुपए के ऊपर खरीदें और 674 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 702 एवं 727 रुपए है। यदि यह 674 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 655 और 645 रुपए आ सकता है।केयर रेटिंग को 1153 रुपए के ऊपर खरीदें और 1138 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1178 एवं 1209 रुपए है। यदि यह 1138 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1112 और 1060 रुपए आ सकता है।एशियन होटल्स (ईस्ट) को 258 रुपए के ऊपर खरीदें और 253 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 267 एवं 278 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 243 और 235 रुपए आ सकता है।थिरुमलाई कैमिकल्स को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 105 एवं 108 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 96 और 92 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन