मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 6 मई 2015 को सेसा स्टरलाइट, गति, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, एनएमडीसी, स्वर्णसरिता जैम्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जुबिलेंट लाइफ साइंसेस, एक्सिस बैंक और सेंचुरी टेक्सटाइल्स पर दांव लगा सकते हैं।
सेसा स्टरलाइट को 228 रुपए के ऊपर खरीदें और 221 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 233 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 221 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 रुपए एवं 206 रुपए आ सकता है।
गति को 223 रुपए के ऊपर खरीदें और 217 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 230 रुपए एवं 238 रुपए है। यदि यह 217 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 210 और 198 रुपए आ सकता है।
ओएनजीसी को 344 रुपए के ऊपर खरीदें और 337 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 347 एवं 352 रुपए है। यदि यह 337 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 334 और 325 रुपए आ सकता है।
एनएमडीसी को 136 रुपए के ऊपर खरीदें और 133 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 139 रुपए एवं 141 रुपए है। यदि यह 133 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 रुपए एवं 126 रुपए आ सकता है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर को 874 रुपए के ऊपर खरीदें और 869 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 886 रुपए एवं 895 रुपए है। यदि यह 869 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 860 रुपए एवं 850 रुपए आ सकता है।
स्वर्णसरिता जैम्स को 37 रुपए के ऊपर खरीदें और 35 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 40 रुपए एवं 43 रुपए है। यदि यह 35 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 32 रुपए एवं 29 रुपए आ सकता है।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेस को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 171 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 195 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 171 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 रुपए एवं 137 रुपए आ सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक को 1426 रुपए के ऊपर खरीदें और 1394 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1450 रुपए एवं 1482 रुपए है। यदि यह 1394 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1370 रुपए एवं 1314 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 568 रुपए के ऊपर खरीदें और 561 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 572 रुपए एवं 577 रुपए है। यदि यह 561 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 555 रुपए एवं 550 रुपए आ सकता है।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 719 रुपए के ऊपर खरीदें और 702 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 734 रुपए एवं 762 रुपए है। यदि यह 702 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 691 रुपए एवं 671 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन