• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

आज 9 शेयर ट्रेड के लिए

आज 9 शेयर ट्रेड के लिए - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 8 जुलाई 2015 को रिलायंस इंफ्रा, अदानी पोर्टस, कोल इंडिया, क्‍वॉलिटी डेयरी, सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज, शोभा डेवलपर्स, टीसीआई, कैल्‍टॉन टेक साल्‍यूशंस और चेन्‍नई पेट्रोलियम पर दांव लगा सकते हैं।
 
रिलायंस इंफ्रा को 413 रुपए के ऊपर खरीदें और 404 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 419 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 397 रुपए एवं 384 रुपए आ सकता है।
 
अदानी पोर्टस को 334 रुपए के ऊपर खरीदें और 329 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 338 रुपए एवं 342 रुपए है। यदि यह 329 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 325 और 320 रुपए आ सकता है।
 
कोल इंडिया को 432 रुपए के ऊपर खरीदें और 425 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 436 रुपए एवं 439 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 419 और 416 रुपए आ सकता है।
 
क्‍वॉलिटी डेयरी को 78 रुपए के ऊपर खरीदें और 72 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 86 रुपए है। यदि यह 72 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 69 और 60 रुपए आ सकता है।
 
सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज को 111 रुपए के ऊपर खरीदें और 108 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 114 रुपए एवं 117 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 105 और 102 रुपए आ सकता है।
 
शोभा डेवलपर्स को 380 रुपए के ऊपर खरीदें और 376 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 385 रुपए एवं 391 रुपए है। यदि यह 376 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 373 और 366 रुपए आ सकता है।
 
टीसीआई को 261 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 271 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 255 और 250 रुपए आ सकता है।
 
कैल्‍टॉन टेक सॉल्‍यूशंस को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 78 रुपए एवं 83 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 68 और 63 रुपए आ सकता है।
 
चेन्‍नई पेट्रोलियम को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 188 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 173 और 163 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन