• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

नौ शेयर आज कारोबार के लिए

नौ शेयर आज कारोबार के लिए - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 8 मई 2015 को सन टीवी नेटवर्क, अंबुजा सीमेंटस, शिवम ऑटोटेक, जस्‍ट डॉयल, एमटेक इंडिया, जिंदल स्‍टील एंड पावर, वेल्‍सपन इंडिया, एशियन पेंटस और पीएनबी पर दांव लगा सकते हैं।
 
अंबुजा सीमेंटस को 232 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 236 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 228 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 223 रुपए एवं 219 रुपए आ सकता है।
 
सन टीवी नेटवर्क को 356 रुपए के ऊपर खरीदें और 349 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 362 रुपए एवं 370 रुपए है। यदि यह 349 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 342 और 330 रुपए आ सकता है।
 
शिवम ऑटोटेक को 103 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 107 एवं 112 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 97 और 92 रुपए आ सकता है।
 
एम्‍टेक इंडिया को 120 रुपए के ऊपर खरीदें और 116 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 123 रुपए एवं 125 रुपए है। यदि यह 116 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 113 रुपए एवं 108 रुपए आ सकता है।
 
जिंदल स्‍टील एंड पावर को 138 रुपए के ऊपर खरीदें और 134 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 141 रुपए एवं 144 रुपए है। यदि यह 134 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 रुपए एवं 126 रुपए आ सकता है।
 
एशियन पेंटस को 767 रुपए के ऊपर खरीदें और 756 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 779 रुपए एवं 794 रुपए है। यदि यह 756 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 744 रुपए एवं 721 रुपए आ सकता है।
 
वेल्‍सपन इंडिया को 499 रुपए के ऊपर खरीदें और 493 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 525 रुपए एवं 553 रुपए है। यदि यह 493 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 रुपए एवं 440 रुपए आ सकता है।
 
जस्‍ट डॉयल को 1115 रुपए के ऊपर खरीदें और 1094 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1137 रुपए एवं 1165 रुपए है। यदि यह 1094 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1072 रुपए एवं 1029 रुपए आ सकता है।
 
पीएनबी को 157 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 160 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 रुपए एवं 149 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन