• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. Share market tips
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015 (08:38 IST)

नौ शेयर आज दांव लगाने के लिए

नौ शेयर आज दांव लगाने के लिए - Share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 5 फरवरी 2015 को कोल इंडिया, इगारसी मोटर्स, इप्‍का लैब, श्रेयस लॉजिस्टिक्‍स, केनेरा बैंक, केयर्न इंडिया, कावेरी सीडस, एचडीआईएल और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
 
केयर्न इंडिया को 254 रुपए के ऊपर खरीदें और 251 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 258 रुपए एवं 263 रुपए है। यदि यह 251 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 रुपए एवं 243 रुपए आ सकता है।
 
कोल इंडिया को 367 रुपए के ऊपर खरीदें और 363 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 371 रुपए एवं 375 रुपए है। यदि यह 363 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 और 354 रुपए आ सकता है।
 
इगारसी मोटर्स को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 331 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 344 एवं 354 रुपए है। यदि यह 331 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 325 और 312 रुपए आ सकता है।
 
इप्‍का लैब को 635 रुपए के ऊपर खरीदें और 630 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 644 रुपए एवं 650 रुपए है। यदि यह 630 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 625 रुपए एवं 617 रुपए आ सकता है।
 
श्रेयस लॉजिस्टिक्‍स को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 380 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 405 रुपए एवं 419 रुपए है। यदि यह 380 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 370 रुपए एवं 346 रुपए आ सकता है।
 
केनेरा बैंक को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 443 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 467 रुपए एवं 482 रुपए है। यदि यह 443 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 430 रुपए एवं 406 रुपए आ सकता है।
 
कावेरी सीड कंपनी को 839 रुपए के ऊपर खरीदें और 817 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 859 रुपए एवं 884 रुपए है। यदि यह 817 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 796 रुपए एवं 754 रुपए आ सकता है।
 
एचडीआईएल को 109 रुपए के ऊपर खरीदें और 107 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 114 रुपए एवं 119 रुपए है। यदि यह 107 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 104 रुपए एवं 98 रुपए आ सकता है।
 
सन फार्मा को 961 रुपए के ऊपर खरीदें और 954 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 965 रुपए एवं 974 रुपए है। यदि यह 954 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 945 रुपए एवं 940 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन