9 शेयर आज ट्रेडिंग के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार, 5 अगस्त 2014 को क्राम्पटन ग्रीव्ज, टीवी टुडे, हिंडाल्को, एचपीसीएल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अपोलो टायर्स, पावर ग्रिड, सुदर्शन कैमिकल और वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स पर दांव लगा सकते हैं। क्राम्पटन ग्रीव्ज को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 199 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 208 रुपए एवं 213 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 रुपए एवं 188 रुपए आ सकता है।टीवी टुडे को 166 रुपए के ऊपर खरीदें और 158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 169 रुपए एवं 174 रुपए है। यदि यह 158 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 155 और 145 रुपए आ सकता है।हिंडाल्को को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 188 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 195 एवं 198 रुपए है। यदि यह 188 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 185 और 181 रुपए आ सकता है।एचपीसीएल को 420 रुपए के ऊपर खरीदें और 415 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 428 एवं 437 रुपए है। यदि यह 415 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 410 रुपए और 400 रुपए आ सकता है।गोदरेज इंडस्ट्रीज को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 333 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 341 एवं 346 रुपए है। यदि यह 332 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 330 और 323 रुपए आ सकता है।अपोलो टायर्स को 177 रुपए के ऊपर खरीदें और 174 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 181 एवं 185 रुपए है। यदि यह 174 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 172 और 167 रुपए आ सकता है।पावर ग्रिड को 133 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 136 एवं 138 रुपए है। यदि यह 130 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 128 और 125 रुपए आ सकता है।सुदर्शन कैमिकल को 976 रुपए के ऊपर खरीदें और 971 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1039 एवं 1074 रुपए है। यदि यह 971 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 941 और 873 रुपए आ सकता है।वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 199 एवं 210 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 166 और 150 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन
सौजन्य: मोलतोल.इन