शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

10 शेयर आज कारोबार करने के लिए

10 शेयर आज कारोबार करने के लिए -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार को 7 अगस्‍त 2014 को एशियन पेंटस, अदानी एंटरप्राइजेज, क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज, अशाही सोरीगवोन कलर्स, केआरबीएल, डिशमैन फार्मा, जिंदल पॉलि फिल्‍म्‍स, बायोकॉन, वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज और कोठारी प्रॉडक्‍टस पर दांव लगा सकते हैं।
FILE

एशियन पेंटस को 645 रुपए के ऊपर खरीदें और 638 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 651 रुपए एवं 662 रुपए है। यदि यह 638 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 630 रुपए एवं 620 रुपए आ सकता है।

अदानी एंटरप्राइजेज को 457 रुपए के ऊपर खरीदें और 450 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 462 रुपए एवं 470 रुपए है। यदि यह 450 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 444 और 433 रुपए आ सकता है।

क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 195 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 201 एवं 205 रुपए है। यदि यह 195 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 192 और 189 रुपए आ सकता है।

अशाही सोरीगवोन कलर्स को 134 रुपए के ऊपर खरीदें और 131 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 144 एवं 155 रुपए है। यदि यह 131 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 124 रुपए और 115 रुपए आ सकता है।

केआरबीएल को 93 रुपए के ऊपर खरीदें और 90 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 97 एवं 103 रुपए है। यदि यह 90 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 84 और 77 रुपए आ सकता है।

डिशमैन फार्मा को 147 रुपए के ऊपर खरीदें और 144 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 149 एवं 153 रुपए है। यदि यह 144 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 141 और 138 रुपए आ सकता है।

जिंदल पॉलि फिल्‍म्‍स को 301 रुपए के ऊपर खरीदें और 293 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 315 एवं 330 रुपए है। यदि यह 293 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 278 और 255 रुपए आ सकता है।

बायोकॉन को 473 रुपए के ऊपर खरीदें और 469 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 481 एवं 492 रुपए है। यदि यह 469 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 461 और 448 रुपए आ सकता है।

वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज को 234 रुपए के ऊपर खरीदें और 220 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 246 एवं 259 रुपए है। यदि यह 220 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 208 और 182 रुपए आ सकता है।

कोठारी प्रॉडक्‍टस को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 247 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 275 एवं 289 रुपए है। यदि यह 247 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 234 और 205 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन