मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

आज दांव लगाएं इन 8 शेयरों पर

आज दांव लगाएं इन 8 शेयरों पर -
FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 25 जून 2014 को रिलायंस कैपिटल, गेल, डीएलएफ, दीपक स्पिनर्स, टाइटन इंडस्‍ट्रीज, इंडियन ऑयल, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और भेल पर दांव लगा सकते हैं।

रिलायंस कैपिटल को 645 रुपए के ऊपर खरीदें और 635 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 652 रुपए एवं 664 रुपए है। यदि यह 635 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 627 रुपए एवं 615 रुपए आ सकता है।

गेल को 462 रुपए के ऊपर खरीदें और 454 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 466 रुपए एवं 473 रुपए है। यदि यह 453 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 450 और 438 रुपए आ सकता है।

डीएलएफ 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 215 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 223 एवं 228 रुपए है। यदि यह 215 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 213 और 205 रुपए आ सकता है।

दीपक स्पिनर्स को 53 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 55 एवं 57 रुपए है। यदि यह 51 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 49 रुपए और 47 रुपए आ सकता है।

टाइटन इंडस्‍ट्रीज को 338 रुपए के ऊपर खरीदें और 336 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 342 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 335 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 332 और 327 रुपए आ सकता है।

इंडियन ऑयल को 341 रुपए के ऊपर खरीदें और 338 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 347 एवं 353 रुपए है। यदि यह 337 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 334 और 326 रुपए आ सकता है।

भेल को 250 रुपए के ऊपर खरीदें और 248 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 253 एवं 255 रुपए है। यदि यह 248 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 246 और 244 रुपए आ सकता है।

आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर 217 रुपए के ऊपर खरीदें और 213 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 एवं 224 रुपए है। यदि यह 213 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 210 और 204 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन