आज दांव लगाएं इन 10 शेयरों पर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 13 जून 2014 को टाटा मोटर्स डीवीआर, बनारी अमान स्पिनिंग मिल्स, एडीएफ फूडस, जेएम फाइनेंशियल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, धानुका एग्री, हिंडाल्को, कामत होटल्स, बजाज कॉर्प और एचडीएफसी बैंक पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स डीवीआर को 308 रुपए के ऊपर खरीदें और 303 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 314 रुपए एवं 322 रुपए है। यदि यह 301 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 रुपए एवं 286 रुपए आ सकता है।बनारी अमान स्पिनिंग मिल्स को 156 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 162 रुपए एवं 171 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 140 और 128 रुपए आ सकता है।एडीएफ फूडस को 60 रुपए के ऊपर खरीदें और 56 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 65 एवं 72 रुपए है। यदि यह 56 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 51 और 42 रुपए आ सकता है।जेएम फाइनेंशियल को 45 रुपए के ऊपर खरीदें और 43 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 47 एवं 50 रुपए है। यदि यह 42 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 40 रुपए और 36 रुपए आ सकता है।गोदरेज इंडस्ट्रीज को 340 रुपए के ऊपर खरीदें और 335 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 350 रुपए एवं 360 रुपए है। यदि यह 334 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 329 और 314 रुपए आ सकता है।धानुका एग्री को 387 रुपए के ऊपर खरीदें और 384 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 402 एवं 412 रुपए है। यदि यह 383 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 377 और 360 रुपए आ सकता है।हिंडाल्को को 169 रुपए के ऊपर खरीदें और 166 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 172 एवं 174 रुपए है। यदि यह 166 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 164 और 159 रुपए आ सकता है।बजाज कॉर्प को 250 रुपए के ऊपर खरीदें और 246 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 258 एवं 270 रुपए है। यदि यह 244 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 236 और 225 रुपए आ सकता है।एचडीएफसी बैंक को 841 रुपए के ऊपर खरीदें और 830 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 850 एवं 862 रुपए है। यदि यह 826 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 822 और 802 रुपए आ सकता है।कामत होटल्स को 84 रुपए के ऊपर खरीदें और 79 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 87 एवं 91 रुपए है। यदि यह 78 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 75 और 66 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन