आज इन 9 शेयरों पर लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 18 जुलाई 2014 को क्राम्पटन ग्रीव्ज, हिंडाल्को, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, संगम इंडिया, टिनप्लेट, जेबी कैमिकल, सविता ऑयल टेक्नालॉजिज, ईपीसी इंडस्ट्रीज और वोल्टास पर दांव लगा सकते हैं।क्राम्पटन ग्रीव्ज को 214 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 220 रुपए एवं 229 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 200 रुपए एवं 192 रुपए आ सकता है।आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 277 रुपए एवं 284 रुपए है। यदि यह 265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 260 और 251 रुपए आ सकता है।हिंडाल्को को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 192 एवं 195 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 183 और 178 रुपए आ सकता है।संगम इंडिया को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 68 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 76 एवं 81 रुपए है। यदि यह 68 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 64 रुपए और 56 रुपए आ सकता है।टिनप्लेट को 83 रुपए के ऊपर खरीदें और 79 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 87 एवं 90 रुपए है। यदि यह 79 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 76 और 71 रुपए आ सकता है।जेबी कैमिकल को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 159 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 165 एवं 168 रुपए है। यदि यह 159 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 156 और 151 रुपए आ सकता है।ईपीसी इंडस्ट्रीज को 212 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 216 एवं 220 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 205 और 201 रुपए आ सकता है।सविता ऑयल टेक्नालॉजिज को 785 रुपए के ऊपर खरीदें और 779 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 851 एवं 895 रुपए है। यदि यह 779 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 740 और 669 रुपए आ सकता है।वोल्टास को 212 रुपए के ऊपर खरीदें और 208 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 215 एवं 218 रुपए है। यदि यह 208 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 205 और 199 रुपए आ सकता है।मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन