चिर प्रतिद्वंदी ईरान को 1-0 से हराकर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने बनाई अंतिम 16 में जगह
दोहा: अमेरिका ने क्रिश्चियन पुलिसिच के निर्णायक गोल की मदद से फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-बी मुकाबले में ईरान को 1-0 से हराकर सुपर-16 चरण में जगह बना ली है।पुलिसिच ने अल सुमामा स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गये मुकाबले का एकमात्र गोल 38वें मिनट में करते हुए अमेरिका को बहुमूल्य तीन अंक दिलाये।
ईरान ने पहले हाफ में सुस्त शुरुआत करते हुए गोल पर एक भी निशाना नहीं साधा, जबकि पुलिसिच के गोल ने अमेरिका को शुरुआती बढ़त दिला दी। पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले टिमोथी वी ने एक बार फिर बॉल को नेट में पहुंचाया लेकिन इसे ऑफसाइड करार दे दिया गया।
ईरान को सुपर-16 में पहुंचने के लिये सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी और दूसरे हाफ में यह टीम आक्रामकता के साथ पिच पर उतरी। समन गोद्दोस 52वें और 77वें मिनट में गोल के करीब पहुंचे लेकिन एक बार भी स्कोर नहीं कर सके। ईरान के पास अतिरिक्त समय में भी गोल करने का प्रयास था, हालांकि इस बार भी बॉल गोलपोस्ट के पास से निकल गयी।अमेरिका ने तीन मैचों में पांच अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि इंग्लैंड सात अंकों के साथ शीर्ष पर रही।
(वार्ता)