शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. The draw of Mexico Poland brings double blow for Argentina
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2022 (13:23 IST)

मेक्सिको और पोलेंड के मैच ड्रॉ होने से अर्जेंटीना के लिए और मुश्किल हुआ FIFA World Cup का सफर

मेक्सिको और पोलेंड के मैच ड्रॉ होने से अर्जेंटीना के लिए और मुश्किल हुआ FIFA World Cup का सफर - The draw of Mexico Poland brings double blow for Argentina
दोहा: स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके जिससे पोलैंड ने फीफा विश्व कप के ग्रुप सी मुकाबले में मेक्सिको को मात देने का मौका गंवा दिया और यह मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा।

मेक्सिको के खिलाड़ियों ने भी मैच के दूसरे हाफ में पोलैंड पर दबाव बनाए रखा और गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली।

मैच के 56वें मिनट में मेक्सिको के खिलाड़ी हेक्टर मोरेनो को पोलैंड के कप्तान लेवानडॉस्की को खींचने के कारण पीला कार्ड दिखाया गया । इसके बाद वीडियो सहायक रेफरी की मदद से पोलैंड को पेनल्टी किक लगाने का मौका मिला ।

मेक्सिको के कप्तान और गोलकीपर गुइलेर्मो ओचोआ ने लेवानडॉस्की के शॉट को रोक कर अपने देश के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया। ओचाओ का यह पांचवां विश्व कप है।

पोलैंड के लिए 76 गोल कर चुके लेवानडॉस्की राष्ट्रीय टीम के लिए पहली पर पेनल्टी पर गोल करने से चूके गये।

इसके बाद मैक्सिको की टीम ने गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखा और पोलैंड की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाये रखा। पोलैंड के गोलकीपर वोज्शिएक सजेस्नी ने मैक्सिको के तीन बेहतरीन प्रयास को शानदार बचाव के साथ विफल कर दिया।

हालांकि इस नतीजे ने अपना पहला मैच हार चुकी अर्जेंटीना के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। अगर मेक्सिको और पोलैंड में से किसी 1 मैच में भी अर्जेंटीना को हार मिली तो मेसी की टीम के लिए विश्वकप 1 हफ्ते में ही खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
गिरोड, एमबापे ने दिलाई गत विजेता फ्रांस को ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत (PICS)