बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 16 november live updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 नवंबर 2022 (08:36 IST)

पोलैंड में मिसाइल अटैक से NATO देशों में हड़कंप, रूस ने किया हमले से इनकार (Live)

पोलैंड में मिसाइल अटैक से NATO देशों में हड़कंप, रूस ने किया हमले से इनकार (Live) - 16 november live updates
पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से 2 लोगों की मौत, पोलैंड के हालात पर नाटो की नजर, रूस ने किया हमले से इनकार, G-20 समिट में पीएम मोदी समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी... 

-नाटो ने कहा, जांच के बाद होगा एक्शन
-नाटो ने कहा, एक एक इंच जमीन की रक्षा करेंगे।
-अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन ने कहा कि पोलैंड पर हुए हमले की जांच को समर्थन।
-यूक्रेन से सटे पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से NATO देशों में हड़कंप मच गया।
-इस मिसाइल हमले में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है। पोलैंड की सेना अलर्ट।
-पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने इस मामले में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन से बात की।
-रूस ने मिसाइल हमले से किया इनकार।
-बाइडन ने G-7 और NATO की आपात बैठक बुलाई।
-G-20 समिट में पहले दिन पीएम मोदी ने बाइडन, जिनपिंग, सुनक, जोको विडोडो समेत कई देशों के राष्‍ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। 
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हाथ मिलाया। सीमा गतिरोध को लेकर दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।
-जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
सलकनपुर : मंदिर के स्ट्रांग रूम में ताला तोड़कर घुसे चोर, नोटों से भरी 6 बोरियां, 4 ले भागे