मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Japan winner on and off the field in terms of tideness
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (15:03 IST)

जापानी खिलाड़ियों और दर्शकों ने साफ सफाई करके जीते दिल, वीडियो और फोटो हुआ वायरल

जापानी खिलाड़ियों और दर्शकों ने साफ सफाई करके जीते दिल, वीडियो और फोटो हुआ वायरल - Japan winner on and off the field in terms of tideness
जापानी खिलाड़ियों ने सिर्फ फीफा विश्वकप के दौरान मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी अपने व्यवहार से दिल जीते।

जर्मनी पर अपने खेल से 0-1 से पीछे होने के बाद और सिर्फ 25 फीसदी गेंद अपने पास रखने के बावजूद अंतिम 20 मिनट में 2 गोल करने वाली जापान टीम के खिलाड़ियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।
लॉकर रूम से निकलने के बाद कमरे में एक भी दाग नहीं छोड़ा और पूरा कमरा व्यवस्थित था। इसके अलावा उन्होंने एक थैंक्यू नोट भी लिखा।

जापानी खिलाड़ियों से आगे रहे जापनी दर्शक। अपनी टीम की जीत की खुशी ने उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से नहीं रोका।
स्टेडियम में फैले सभी सामन को उन्होंने इकट्ठा करके अपने बैग में डाला ताकि स्टेडियम साफ रहे। हालांकि इससे पहले भी एक तटस्थ मैच में जापानी फैंस यह कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कनाडा की FIFA World Cup में वापसी यादगार नहीं बनने दी बेल्जियम ने, 1-0 से हराया