गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Manchester United axe Cristiano Ronaldo, whopping deal ripped up
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 नवंबर 2022 (18:25 IST)

FIFA World Cup के दौरान रोनाल्डो को झटका, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तोड़ा करोड़ो का करार

FIFA World Cup के दौरान रोनाल्डो को झटका, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तोड़ा करोड़ो का करार - Manchester United axe Cristiano Ronaldo, whopping deal ripped up
घाना से होने वाले मैच से पहले पुर्तगाल की टीम को तो नहीं लेकिन क्रिश्चियानो रोनाल्डो को झटका लगा है। इंग्लिश प्रीमियर लीग की उनकी फ्रैंचाइजी ने उनसे करार तोड़ लिया है, यानि कि अब रोनाल्डो सिर्फ एक राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भर रह गए हैं।मैनचेस्टर यूनाइटेड रोनाल्डो को करीब 5 लाख पाउंड हर हफ्ते देता था जो अब उनको नहीं मिलेंगे।

यह 37 वर्षीय खिलाड़ी मंगलवार से बिना क्लब का है क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उनका अनुबंध रद्द कर दिया है। रोनाल्डो ने यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग, क्लब के मालिक और साथी खिलाड़ियों की आलोचना की थी।

रोनाल्डो के पास क्लब स्तर पर अभी कोई टीम नहीं है और ऐसे में विश्वकप में उनका प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में किस टीम से जुड़ेगा।

पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोनाल्डो का चरम संभवत: बीत चुका है लेकिन जब वह अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाती है।
रोनाल्डो ने यूनाइटेड से आपसी सहमति से नाता तोड़ने से पहले कहा था कि पुर्तगाल की तरफ से विश्वकप अभियान के दौरान उनके क्लब से जुड़े मसले उन्हें प्रभावित नहीं करेंगे।

रोनाल्डो अभी तक विश्वकप नहीं जीत पाए हैं और पहली बार ट्रॉफी हासिल करना ही इस विश्वकप में उनके लिए प्रेरणा होगी। इसके अलावा किसी नये क्लब को आकर्षित करना उनके लिए बोनस जैसा होगा।

पुर्तगाल भिड़ेगा घाना से

पुर्तगाल और घाना के बीच गुरुवार को यहां होने वाले मैच में सभी की निगाहें स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी होंगी जो कि अपना पांचवां और संभवत: अंतिम विश्वकप खेल रहे हैं।

पुर्तगाल का सामना पहले मैच में ही उस टीम घाना से है जो कि विश्व कप में भाग ले रही सबसे कम रैंकिंग की टीम है लेकिन उसे छुपा रुस्तम माना जा रहा है। घाना की विश्व रैंकिंग 61 है। इस ग्रुप में उरूग्वे और दक्षिण कोरिया जैसी उलटफेर करने में सक्षम टीमें भी हैं।

इसके अलावा सऊदी अरब ने लियोनेल मेसी की अगुवाई वाले अर्जेंटीना को हराकर कमजोर टीमों को यह संदेश दे दिया है कि विश्वकप में कुछ भी असंभव नहीं है और वे अपने दिन पर उलटफेर कर सकती हैं।

घाना के पास थामस पार्टे और मोहम्मद कुदुस जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोपीय क्लबों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पुर्तगाल को इन खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा।
ये भी पढ़ें
FIFA World Cup में जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराकर किया बड़ा उलटफेर