शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. England's skipper Harry Kane to get his toe scanned soon
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 नवंबर 2022 (17:18 IST)

USA से होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान केन के टखने में दिक्कत

USA से होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, कप्तान केन के टखने में दिक्कत - England's skipper Harry Kane to get his toe scanned soon
दोहा: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन फीफा विश्व कप 2022 में अमेरिका के विरुद्ध मैच से पहले बुधवार को अपने टखने का स्कैन करवायेंगे।

फीफा विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट विजेता केन ने ईरान के विरुद्ध सोमवार को खेले गये मैच के दौरान अपने टखने का उपचार करवाया था। वह मैच के 75वें मिनट में मैदान से बाहर चले गये थे और डगआउट में टखने पर पट्टी के साथ नज़र आये थे।केन ने मंगलवार को अभ्यास किया, लेकिन सूत्रों के अनुसार बुधवार के सत्र में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के प्रबंधक गैरेथ साउथगेट ने सोमवार के मैच के बाद कहा था, “मेरे अनुसार हैरी ठीक हैं। देखने से लगा था कि टक्कर बुरी है लेकिन वह इसके बाद भी खेलते रहे। हमने उन्हें (75वें मिनट में) मैदान से बाहर बुला लिया क्योंकि हमें लगा कि मैच हमारी पकड़ में है।”

केन ने इंग्लैंड के लियेे खेलते हुए 76 मैचों में 51 गोल किये हैं। इंग्लैंड को ग्रुप-बी मैच में शुक्रवार को अमेरिका का सामना करना है। यदि केन इस मैच में हिस्सा नहीं लेते तो रहीम स्टर्लिंग टीम की कमान संभाल सकते हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA World Cup के दौरान रोनाल्डो को झटका, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तोड़ा करोड़ो का करार