FIFA World Cup : ग्रुप बी मुकाबले में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से रौंदा
दोहा। इंग्लैंड ने सोमवार को फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के ग्रुप-बी मुकाबले में ईरान को 6-2 से रौंदकर अपने अभियान की ज़ोरदार शुरुआत की। इंग्लैंड इस जीत के साथ 3 अंक हासिल करके ग्रुप-बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
विजेता टीम के लिए जूड बेलिंघम (35वां मिनट), बुकायो साका (43वां, 62वां मिनट), रहीम स्टर्लिंग (45 प्लस एक मिनट), मारकस रैशफोर्ड (71वां मिनट) और जैक ग्रीलिश (89वां मिनट) ने गोल किए। ईरान के लिए मेहदी तरेमी ने 65वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि अतिरिक्त समय के 13वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।
दोनों टीमों ने मुस्तैदी से मैच की शुरुआत की, लेकिन अपना दूसरा विश्व कप तलाश रही इंग्लैंड ने आगे चलते हुए मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली। पहले हॉफ में बेलिंघम, साका और स्टर्लिंग के गोलों ने ईरान के हौसलों को पस्त कर दिया।
तरेमी ने ईरान के लिए दूसरे हॉफ में दो गोल किए, लेकिन यह केवल हार के अंतर को ही कम कर सके। इंग्लैंड इस जीत के साथ तीन अंक हासिल करके ग्रुप-बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।(वार्ता)
Edited by : Chetan Gour