सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. rachel riley present countdown naked if england win fifa world cup 2018
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (12:12 IST)

टीवी एंकर ने कहा, अगर इंग्लैंड फीफा विश्व कप जीता तो उतार दूंगी कपड़े

टीवी एंकर ने कहा, अगर इंग्लैंड फीफा विश्व कप जीता तो उतार दूंगी कपड़े - rachel riley present countdown naked if england win fifa world cup 2018
फीफा विश्व कप 2018 में इंग्लैंड की टीम अपने कप्तान हैरी केन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अगले दौर में पहुंच चुकी हैं। हैरी केन अब तक 5 गोल दागकर गोल्डन बूट की रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड की टीम के इस शानदार प्रदर्शन से उसके प्रशंसकों में बेहद खुशी हैं।
 
 
इंग्लैंड की प्रसिद्ध टीवी शो एंकर रेचल रिले ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि अगर इंग्लैंड विश्व कप जीतता है तो वह अपने सारे कपड़े उतारकर शो पेश करेगी। इंग्लैंड की टीम नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुकी है।
 
उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि यह एक अफवाह है। यह फोटोशॉप करा हुआ है।
 
ट्विटर पर रेचल के छह लाख फॉलोअर है। इस तरह के फोटो के बाद बहुत से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर्स ने लिखा ठीक है, चलो समझौता करें, इंग्लैंड जीता तो आप इंग्लैंड बिकनी में शो करेंगे?
ये भी पढ़ें
हमेशा जर्मनी का रशिया में क्यों होता है बुरा हाल, सोशल मीडिया पर ऐसे हुई ट्रोल