• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Germany trolled after humiliating exit from WC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (13:21 IST)

हमेशा जर्मनी का रशिया में क्यों होता है बुरा हाल, सोशल मीडिया पर ऐसे हुई ट्रोल

हमेशा जर्मनी का रशिया में क्यों होता है बुरा हाल, सोशल मीडिया पर ऐसे हुई ट्रोल - Germany trolled after humiliating exit from WC
मोस्को: गत चैंपियन जर्मनी एशियाई टीम दक्षिण कोरिया के हाथों ग्रुप एफ में 0-2 की सनसनीखेज हार झेलकर बुधवार को फीफा विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि इसी ग्रुप से स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराकर नॉकऑउट दौर में प्रवेश कर लिया। 
 
जर्मनी को मैक्सिको के हाथों पहले मैच में 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन दूसरे मैच में स्वीडन के खिलाफ उसने 2-1 से आखिरी मिनट की जीत के बाद अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा था, लेकिन कोरियाई टीम ने उसे शर्मनाक हार का घूंट पिलाकर अपने फ़ुटबाल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।
 
इस मैच के बाद जर्मनी के दर्शकों को रोते हुए देखा जा सकता था। जर्मनी के अंतिम 16 में प्रवेश न कर पाने के कारण ट्विटर पर भी काफी जोक्स दिखे। विश्वयुद्ध में जर्मनी रशिया में हारा था और सैनिकों को छोड़कर भागना पड़ा था। इतिहास के इस तथ्य को जोड़कर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया।कुछ चुटकुले इस प्रकार है- 
ये भी पढ़ें
बटलर के दमदार प्रदर्शन के सहारे इंग्लैंड ने टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया