• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. New team may open its account in FIFA
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (14:00 IST)

फुटबॉल विश्व कप, इस बार नए चैम्पियन की उम्मीद

फुटबॉल विश्व कप, इस बार नए चैम्पियन की उम्मीद - New team may open its account in FIFA
मोस्को। रशिया में खेले जा रहा विश्वकप अपने अंतिम पड़ाव पर है, ज्यादातर टीमें घर जा चुकी हैं। शुरुआत से ही यह विश्वकप उल्टफेरों का विश्वकप रहा है। अर्जेंटीना, पुर्तगाल, स्पेन जैसी टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी। गत विजेता और फीफा की शीर्ष टीम जर्मनी तो प्री क्वार्टर फाइनल में भी जगह नहीं बना पायी। 
धाकड़ टीमों के बाहर निकलने से कुछ ऐसा समीकरण बना है कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठ में चार टीमों ने कभी भी विश्वकप नहीं जीता है। इनमें से तीन तो कभी भी विश्वकप फाइनल तक नहीं पहुंच पायी है। सिर्फ स्वीडन की टीम साल 1958 में उपविजेता रही थी, जब ब्राजील ने मेजबान स्वीडन को फाइऩल में 5-2 से हराया था। मेजबान रूस, बेलज्यिम और क्रोएशिया कभी फाइनल तक नहीं पहुंचे।
 
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अन्य चार टीमों में ब्राजील 5 बार विश्व विजेता रह चुकी है। उरुग्वे की टीम दो बार फाइनल जीत कर फीफा विश्वकप जीत चुकी है। जबकि फ्रांस और इंग्लैंड एक- एक बार विश्वकप अपने नाम करने में सफल रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या कोई टीम अपना खाता खोलती है या पहले से ही विश्वकप जीत चुकी टीम इस बार भी विश्वकप जीत ले जाती है। 
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : रूस को हराकर 20 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा क्रोएशिया