मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin goes back to the old home Chennai Super Kings
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2024 (22:18 IST)

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

आर अश्विन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स : फ्लेमिंग

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़  में हुई घर वापसी - Ravichandran Ashwin goes back to the old home Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविवार को यहां मेगा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को खरीदने के बाद कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में इस अनुभवी ऑफस्पिनर का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है।

पांच बार की चैंपियन टीम में यह इस स्टार स्पिनर की घर वापसी है।अश्विन को नीलामी के शुरुआती दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

सीएसके अपने उन खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना चाहती है जिनके कौशल का चेपॉक की पिच पर इस्तेमाल किया जा सके। 2009 में सीएसके के लिए पदार्पण करने वाले अश्विन 2010 और 2011 में टीम के खिताबी अभियान का हिस्सा थे। वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में में कहा, ‘‘अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा है। लेकिन वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। जैसा कि वेंकी (मैसूर) ने कहा, उनका जुड़ाव कीमत के बारे में नहीं है। आप देखते हैं कि कोई टीम में कैसे फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है इसलिए वह अच्छी तरह फिट हो जायेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतरीन स्पिनर है और उनके आंकड़े शानदार है। वह अपने करियर के अंतिम छोर की ओर हैं लेकिन उनका अपार अनुभव और बल्लेबाजी का भी अनुभव, मुझे लगता है कि हम उनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज