• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Mario Mandzukic had learned the skill of football in Germany
Written By
Last Modified: मॉस्को , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (13:57 IST)

FIFA WC 2018 : जर्मनी में फुटबॉल का ककहरा सीखा था क्रोएशिया के मानजुकिच ने

FIFA WC 2018 : जर्मनी में फुटबॉल का ककहरा सीखा था क्रोएशिया के मानजुकिच ने - Mario Mandzukic had learned the skill of football in Germany
मॉस्को। इंग्लैंड के खिलाफ विजयी गोल करके क्रोएशियाई फुटबॉल प्रेमियों के नूरे नजर बने मारियो मानजुकिच ने फुटबॉल का ककहरा अपने देश में नहीं बल्कि जर्मनी में सीखा था क्योंकि क्रोएशिया की आजादी की लड़ाई के दौरान उनके माता-पिता को वहां भेज दिया गया था।
 
 
क्रोएशिया में 1991 से 1995 के बीच आजादी की लड़ाई के दौरान मानजुकिच के माता-पिता को जर्मनी भेज दिया गया था। मानजुकिच ने 1992 में स्टटगार्ट के समीप जर्मन क्लब टीएसएफ डिजिंजेन के लिए खेलना शुरू किया। क्रोएशिया के 1995 में आजाद होने के बाद वे स्वदेश लौटे और उन्होंने 1996 से 2003 के बीच एनके मारसोनिया क्लब के लिए खेला। 
 
वह 2005 में एनके जगरेब टीम में शामिल हुए और चेलसी तथा मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे बड़े क्लबों की नजर में आया। जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख के लिए खेल चुका यह फारवर्ड एटलेटिको मैड्रिड का हिस्सा रहे और फिलहाल जुवेंटस के लिए खेलते हैं। 
 
अपनी आक्रामकता और मानसिक दृढता के लिए कोचों के चहेते रहे मानजुकिच दबाव के क्षणों में गोल करने में माहिर हैं। डेनमार्क के खिलाफ अंतिम 16 के मैच में भी उन्होंने बराबरी का गोल दागा था जिसके बाद मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा और बाद में पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जीत दर्ज की। 
 
मेजबान रूस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी आंद्रेज क्रामारिच के बराबरी के गोल के सूत्रधार वही थे। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को 109वें मिनट में गोल करके उन्होंने क्रोएशिया को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोप टेस्ट में फेल रहे शहजाद को पीसीबी ने किया अस्थाई तौर पर निलंबित