मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. pakistan cricket board suspended batsman ahmed shehzad temporarily
Written By
Last Updated :कराची , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (15:31 IST)

डोप टेस्ट में फेल रहे शहजाद को पीसीबी ने किया अस्थाई तौर पर निलंबित

डोप टेस्ट में फेल रहे शहजाद को पीसीबी ने किया अस्थाई तौर पर निलंबित - pakistan cricket board suspended batsman ahmed shehzad temporarily
कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को अप्रैल मई में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आज अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया। 
 
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि शहजाद को यह बताने के लिए 18 जुलाई तक का समय दिया गया है कि वह 27 जुलाई तक बी नमूने की जांच कराना चाहते हैं या नहीं। 
 
बोर्ड ने कहा, पीसीबी ने जांच का नतीजा आने पर शहजाद को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। मई में फैसलाबाद में पाकिस्तान कप के दौरान लिए गए शहजाद के नमूने में गांजा के अंश पाए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत- इंग्लैंड एकदिवसीय मैच का ताजा हाल