शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Lebanese fans in shock from Brazil's defeat
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जुलाई 2018 (18:49 IST)

ब्राजील की हार से सदमे में लेबनान के प्रशंसक

ब्राजील की हार से सदमे में लेबनान के प्रशंसक - Lebanese fans in shock from Brazil's defeat
बेरूत। विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की हार से लेबनान की राजधानी बेरूत में इस फुटबाल टीम के प्रशंसक सदमे में है। इस लैटिन अमेरिकी देश को बेल्जियम से 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

 
 
टीम की इस हार पर ब्राजील का टी - शर्ट पहने अली नाम के प्रशंसक ने कहा,‘हम सब ब्राजीलियन है, हम मरते दम तक ब्राजील का समर्थन करते है चाहे जैसी भी परिस्थिति हो।’ 
 
शहर की इमारतें और दुकानें ब्राजील के झंडे और खिलाड़ियों के बड़े पोस्टर से पटे पड़े हैं। अली ने कहा, हम ऐसे समर्थक है जिसे अपनी टीम से बहुत लगाव है चाहे जीत मिले या हार। 
 
शहर में इस मैच के लिए कई जगह बड़ी स्क्रीन और प्रोजेक्टर लगाए गए थे जहां बड़ी संख्या में प्रशंसक ब्राजील की जर्सी में दिखे। टीम की हार से समर्थकों की आंखे नम हो गई।
ये भी पढ़ें
बच्ची के पहले कदम की साक्षी न बन पाने से भावुक हुईं सेरेना