शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. आलेख
  4. Serena became passionate about not being a witness for her first move
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जुलाई 2018 (19:04 IST)

बच्ची के पहले कदम की साक्षी न बन पाने से भावुक हुईं सेरेना

London
लंदन। 8वीं बार विंबलडन जीतने की राह पर बढ़ रहीं सेरेना विलियम्स प्रतियोगिता में अपनी व्यस्तता के चलते अपनी बेटी 'ओलंपिया' के पहले कदम की साक्षी नहीं बन पाईं और इस वजह से भावुक होकर रो पड़ीं।

 
 
महान अमेरिकी खिलाड़ी अपनी बेटी के साथ यहां आई हैं लेकिन मैच की तैयारियों के कारण वे ज्यादातर समय ओलंपिया से दूर रहती हैं। इस वजह से पिछले साल सितंबर में जन्मी ओलंपिया जब पहली बार चली तो मां सेरेना वहां मौजूद नहीं थीं और उन्हें इस बात का मलाल है।
 
पूर्व विश्व नंबर 1 सेरेना ने ट्विटर पर लिखा कि जब उसने पहला कदम उठाया तब मैं ट्रेनिंग ले  रही थी और उसे चलते हुए नहीं देख पाई। मैं रो पड़ी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : बेल्जियम फुटबॉल की सुनहरी पीढ़ी ने छोड़ी अपनी छाप