शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Friendship football match, Cristiano Ronaldo, Portugal-Tunisia football match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मई 2018 (12:27 IST)

मैत्री फुटबॉल मैच में रोनाल्डो के बिना खेल रहे पुर्तगाल को ट्यूनीशिया ने बराबरी पर रोका

मैत्री फुटबॉल मैच में रोनाल्डो के बिना खेल रहे पुर्तगाल को ट्यूनीशिया ने बराबरी पर रोका - Friendship football match, Cristiano Ronaldo, Portugal-Tunisia football match
ब्रागा। एसी मिलान के स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा ने मेजबान टीम की ओर से 1000वां गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रही पुर्तगाल की टीम को विश्व कप पूर्व मैत्री मैच में ट्यूनीशिया के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।


नीदरलैंड के खिलाफ मार्च में जिनेवा में 0-3 की हार से उबर रहे पुर्तगाल के प्रशंसकों को उम्मीद दी थी कि रूस में विश्व कप शुरू होने से दो हफ्ते पहले उनकी टीम मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज कर पाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

चैंपियंस लीग फाइनल में रीयाल मैड्रिड की लीवरपूल पर 3-1 की जीत के बाद यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल ने रोनाल्डो को इस मैच से आराम दिया था। सिल्वा ने 22वें मिनट में पुर्तगाल की ओर से पहला गोल दागा, जबकि 34वें मिनट में जाओ मारियो ने मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

एनिस बद्री ने हालांकि मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागकर ट्यूनीशिया को वापसी दिलाई, जबकि 64वें मिनट में फखरदीन बेन यूसुफ ने स्कोर बराबर कर दिया। पुर्तगाल के दो जून को ब्रसेल्स में बेल्जियम और सात जून को लिस्बन में अल्जीरिया के खिलाफ भी रोनाल्डो के बिना उतरने की संभावना है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीफा विश्व कप 2018 से जुड़ी ऐसी 10 दिलचस्प बातें जो आपको जानना चाहिए