• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Updated : रविवार, 27 मई 2018 (17:04 IST)

चैंपियंस लीग ट्रॉफी के बाद रियाल मेड्रिड में रोनाल्डो, बेल का भविष्य अनिश्चित

Cristiano Ronaldo
कीव। लगातार तीसरा चैंपियंस लीग खिताब जीतने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने क्लब रियाल मेड्रिड के बारे में भूतकाल में बात कर रहे थे। रियाल मेड्रिड के सबसे बड़े स्टार ने संकेत दिया कि वे क्लब में बने रहने के बारे में अनिश्चित हैं, वहीं चैंपियंस लीग फाइनल के स्टार रहे गेरेथ बेल का जाना तय ही लगता है।
 
 
रोनाल्डो ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मैं प्रशंसकों को जवाब दूंगा, क्योंकि ये ही लोग हमेशा मेरा साथ निभाते रहे हैं। उन्होंने क्लब के बारे में ऐसे शब्दों में बात की, जैसे यह उनका पिछला क्लब हो। मेड्रिड के साथ होना बहुत ही खूबसूरत था। रोनाल्डो ने साथ ही कहा कि किसी खिलाड़ी का भविष्य महत्वपूर्ण नहीं है। हमने इतिहास रचा।
 
रियाल मेड्रिड के लिए शानदार 'बाइसिकल' किक से दूसरा गोल करने वाले बेल ने यह घोषणा करते ही अपने समर्थकों को निराश कर दिया कि वे अपने भविष्य के बारे में अपने एजेंट से चर्चा करेंगे। चैंपियंस लीग के इस सत्र में वेल्श का यह खिलाड़ी 7 में से 4 मैचों में बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी खेला है जिसमें उनके शानदार प्रदर्शन वाला फाइनल भी शामिल है।
 
वहीं रियाल के कोच जिनेदिन जिदान ने दोनों खिलाड़ियों की टिप्पणियों से अलग जवाब दिया। रोनाल्डो पर जिदान ने कहा कि वह रियाल मेड्रिड में हमारे साथ ही रहेगा और उन्होंने यह भविष्यवाणी भी की कि पुर्तगाल के इस स्टार का मन जल्द ही बदल जाएगा। शायद 3 या 4 दिन में वह कुछ और भी कह सकता है।
 
बेल के बारे में बात करते हुए जिदान ने कहा कि यह थोड़ी-सी पेचीदा स्थिति है लेकिन हर किसी के अपने हित हैं और अपने भविष्य के बारे में सोचने का अधिकार है और यह सच है कि कुछ खिलाड़ी पिच पर ज्यादा समय बिताने की हकदार हैं लेकिन यह ऐसा फैसला है, जो मैनेजर द्वारा किया जाना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आज तक फाइनल में कभी नहीं हारी इस खिलाड़ी की टीम