रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Football World Cup 2018 France
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 जून 2018 (17:05 IST)

FIFA WC 2018 : चढ़ने लगा विश्वकप का खुमार, फ्रांस में अभ्यास मैच को 76 लाख लोगों ने देखा

FIFA WC 2018 : चढ़ने लगा विश्वकप का खुमार, फ्रांस में अभ्यास मैच को 76 लाख लोगों ने देखा - Football World Cup 2018 France
पेरिस। फुटबॉल विश्व खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक फ्रांस पर इसका खुमार चढ़ने लगा है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के इटली के खिलाफ हुए दूसरे अभ्यास मैच को 76 लाख ज्यादा लोगों ने टेलीविजन पर देखा। नीस में शुक्रवार को खेले गए इस मैच में फ्रांस ने 3-1 से जीत दर्ज की।
 
फ्रांस की टेलीविजन चैनल टीएफ 1 से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार शाम प्राइम टाइम में 76 लाख से ज्यादा लोगों ने इस मैच को देखा। मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी ओसमाने डेम्बले ने शानदार गोल किया था। 
 
इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ सोमवार को टीम के पहले अभ्यास मैच को भी 69 लाख दर्शकों ने टेजीविजन पर देखा। फ्रांस ने इस मैच को 2-0 से जीता था। विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले फ्रांस 9 जून को अमेरिका के साथ एक और अभ्यास मैच खेलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वायरल हकीकत : 'अल्लाह के लिए जीत, राम के लिए हार' मैसेज की हकीकत