बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018 Argentina Lionel Messi Goat photo shot
Written By
Last Updated :ब्यूनस आयर्स , मंगलवार, 5 जून 2018 (18:03 IST)

FIFA WC 2018 : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने बकरी के साथ कराया अनोखा फोटो शूट

FIFA WC 2018 : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने बकरी के साथ कराया अनोखा फोटो शूट - FIFA World Cup 2018 Argentina Lionel Messi Goat photo shot
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी ने बकरी को कंधे पर बैठाकर अनोखा फोटो शूट कराया है, जो इंटरनेट पर काफी हिट हो गया है। रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा फुटबॉल विश्वकप के लिए अपने देश अर्जेंटीना की उम्मीदों का भार उठा रहे मैसी ने पेपर मैगजीन के लिए यह फोटो शूट कराया है।

मैगजीन के एक लेख में मैसी को 'गॉट' बताया गया है और इसी के साथ उनकी बकरी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई गयी है। इस तस्वीर में हालांकि पीठ की ओर खड़े हैं जिसमें उन्होंने अर्जेंटीना की आसमानी जर्सी पहनी है और कंधे पर एक बकरी ले रखी है।

हालांकि यहां अंग्रेजी के जीओएटी यानी गॉट शब्द का अर्थ बकरी से नहीं बल्कि मैसी के लिए 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' से है। मैगजीन ने अपने लेख में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी को सर्वकालिक महान बताया है।

मैगजीन का दावा है कि बार्सिलोना स्टार मैसी अपने प्रदर्शन की बदौलत अब दुनिया के महान खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे मैसी अब तक अपने देश अर्जेंटीना के लिए विश्वकप की ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं और वर्ष 2018 में उनके कंधों पर यही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। (वार्ता) (Photo Courtesy : social media)
)
ये भी पढ़ें
मेक्सिको को जीत दिलाने के लिए इस खूबसूरत एंकर ने टीवी पर ही खा ली लात