गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup soccer tournamen, Free food, Neymar, Lionel Messi
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 जून 2018 (12:48 IST)

FIFA WC 2018 : नेमार और मेस्सी के गोलों पर मुफ्त भोजन बांटेगा मास्टरकार्ड

FIFA WC 2018 : नेमार और मेस्सी के गोलों पर मुफ्त भोजन बांटेगा मास्टरकार्ड - World Cup soccer tournamen, Free food, Neymar, Lionel Messi
साओ पाउलो। विश्व कप फुटबॉल में इस बार नेमार और मेस्सी जितनी बार गोल करेंगे, मास्टरकार्ड उतनी ही बार जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराएगा। इस योजना के तहत ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी के हर गोल पर संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत 10000 मुफ्त भोजन बांटे जाएंगे।


ब्राजील के कोच टिटे ने हालांकि कहा है कि इससे दोनों सितारों पर बेवजह दबाव बनेगा। दोनों खिलाड़ियों और ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ की प्रायोजक इस क्रेडिट कार्ड कंपनी ने कहा, हम नहीं चाहते कि प्रशंसकों, खिलाड़ियों या किसी का भी ध्यान भूख जैसी समस्या से हटे।

यह इस समस्या के हल की दिशा में हमारा प्रयास है। टिटे ने कहा, यह अच्छी मुहिम है, लेकिन खिलाड़ियों की बजाय टीम के गोलों पर यह पहल की जानी चाहिए थी, क्योंकि हम एक टीम के रूप में खेलते हैं। (वार्ता)