FIFA WC 2018 : विश्व कप से पहले नेमार की वापसी से खुश ब्राजीली फुटबॉलप्रेमी
लीवरपूल। विश्व कप से 10 दिन पहले क्रोएशिया के खिलाफ अभ्यास मैच के जरिए वापसी करके 2-0 से जीत दिलाने वाले नेमार ने ब्राजील के फुटबॉलप्रेमियों की आशंकाओं को दूर कर दिया है। दाहिने पैर के ऑपरेशन के 3 महीने बाद नेमार ने टीम में वापसी की और क्रोएशिया पर जीत में अहम भूमिका निभाई।
डिफेंडर थियागो सिल्वा ने रविवार को खेले गए इस मैच के बाद कहा कि इस तरह के खिलाड़ी की वापसी से कोई भी टीम राहत की सांस लेगी।
नेमार के फर्नांडिन्हो की जगह मैदान पर उतरने के बाद से ब्राजील ने आक्रामक खेल दिखाया। नेमार ने विलियन और गैब्रियल जीसस के साथ आक्रमण का मोर्चा संभाला और विश्व कप में भी यही तिकड़ी फॉरवर्ड लाइन में होगी। नेमार ने कहा कि मैं फिर फुटबॉल के मैदान पर लौटकर बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए काफी इंतजार किया। (भाषा)