गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Yanet Garcia received a kick on butt for Mexico
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जून 2018 (18:17 IST)

मेक्सिको को जीत दिलाने के लिए इस खूबसूरत एंकर ने टीवी पर ही खा ली लात

मेक्सिको को जीत दिलाने के लिए इस खूबसूरत एंकर ने टीवी पर ही खा ली लात - Yanet Garcia received a kick on butt for Mexico
फीफा विश्वकप शुरु होते साथ ही फुटबॉल फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चियर करना शुरु कर देते हैं। लोग अलग अलग तरीके से टीम को सपोर्ट भी करते हैं और टीम हार न जाए इसलिए अलग अलग टोने टोटके भी करते हैं।(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
लेकिन इस बार तो यह सिलसिला अभ्यास मैच से ही शुरु हो गया है। ऐसा ही कुछ बेहद खूबसूरत मेक्सिकन टीवी एंकर याने गार्सिया ने किया, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। 
 
मेक्सिको टीम की जर्सी पहनकर गार्सिया ने लाइव शो के दौरान ही टीवी निर्माता और दूसरे साथी को पीछे आकर लात मारने को कहा। उनकी इस मांग पर सभी हैरान रह गए। दर्शकों को जब पता लगा कि यह सब याने ने आने वाले फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम के सौभाग्य के लिए किया है, तो गार्सिया और उनकी टीम के साथ सभी मुस्कुरा उठे क्योंकि यह वहां मान्यता का हिस्सा है। 
 
देखा जाए तो, मेक्सिको को रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में सचमुच भाग्य की दरकार होगी। 1994 में अमेरिका में हुए विश्व कप के अंतिम-16 में पहुंचने के बाद से उनकी टीम कुछ खास नहीं कर सकी है। मेक्सिको का पहला मैच पिछले विश्वकप के विजेता जर्मनी से 17 जून को होगा। अब देखना होगा कि गर्सिया ने जो लात खाई है वह कितनी काम आती है।