FIFA WC 2018: यह दो खिलाड़ी मैदान पर आते ही बना देंगे विश्व रिकॉर्ड
फीफा विश्व कप शुरू होते ही कई रिकॉर्ड बनने लगेंगे और कई पुराने टूटेंगे भी, लेकिन इस बार दो ऐसे खिलाड़ी भी है जो एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। एकतरफ जहां एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा उम्र में वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान पर उतरेंगा, वही दूसरी तरफ एक खिलाड़ी सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड बनाएगा।
45 साल के गोलकीपर एस्सम अल-हैदरी और 19 साल के डैनियल अरज़ानी जब मैदान पर उतरेंगे तो दोनों का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। वर्ल्ड कप 2018 में खेलने वाले इस युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की उम्र में 26 साल का अंतर है।
फुटबॉल ऐसे तो युवाओं का खेल माना जाता है जिसमें बहुत अधिक स्टेमिना की जरूरत पड़ती है। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी है जो अपनी उम्र को मात देकर अच्छे-अच्छे खिलाडियों के पसीने छुड़ा देतें हैं। मिस्र के 45 वर्षीय कप्तान एस्सम अल-हैदरी 15 जून को उरुग्वे के खिलाफ जब मैदान पर उतरते ही एक साथ तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 45 साल के एस्सम सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होने के साथ ही साथ वर्ल्ड कप में उम्रदराज कप्तान और सबसे ज्यादा उम्र में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
एस्सम अल-हैदरी का जन्म 15 जनवरी 1973 को हुआ था। पिछले 22 साल से मिस्र टीम का हिस्सा रहे एस्सम अब तक 157 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने क्लब और देश के लिए 37 ट्राफियां जीती हैं। 1997 से 2008 के बीच एस्सम ने मिस्र के 8 प्रीमियर लीग खिताब जीते और चार अफ्रीका कप ऑफ नेशंस जीते है। एस्सम अल-हैदरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में कोलंबिया के गोलकीपर फ़रीद मौनड्रैगन, उम्रदराज कप्तान के रूप में पिटर शिल्टन और फीफा वर्ल्ड कप में उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के मामले में इंग्लैंड के डेविड जेम्स का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
एस्सम जहा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोडेंगे वही ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के खिलाड़ी डैनियल अरज़ानी फीफा वर्ल्ड कप 2018 के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने वाले हैं। 1999 में जन्में डैनियल अरज़ानी मेलबर्न सिटी एफसी और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के लिए मिडफील्डर और विंगर के रूप में खेलते है। चार ऐसे खिलाड़ी भी रह चुके हैं जिन्हें 17 साल की उम्र में ही फीफा विश्व कप में खेलने का मौका मिला है।
(फोटो साभार- ट्विटर)