विधि : दूध उबलने के लिए रख दें। जब यह उबलने लगे मोरधन साफ करके धोकर दूध में डाल दें और लगातार चलाती रहें। जब मोरधन फूल जाए तो शक्कर डालकर अच्छी तरह मिला दें। धीमी आँच पर उबलने दें। जब खीर थोड़ी गाड़ी होने लगे तब आँच से उतारकर अच्छी तरह घोट दें। फिर इसमें इलायची पीसकर मिला दें।
अब केसर को दूध में घोटकर मिला दें और मेवे से सजा दें। ठंडी होने पर फ्रिज में रख दें। करीब 2 घंटे बाद परोसें। यह एक पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक फलाहार है।