• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By ND

फिर आया फ्रॉक का फैशन

फिर आया फ्रॉक का फैशन -
PTIPTI
रंग-बिरंगी, घेरदार, झालर वाली या फिर ए लाइन... फ्रॉक की दुनिया बहुत बड़ी है। फैशन की दुनिया में इसे लेकर काफी प्रयोग किए गए हैं। दुनिया के ग्लोबल हो जाने से कई तरह के परिधान फैशन जगत में नजर आने लगे थे। साथ ही कई नए देशी-विदेशी वस्त्रों के साथ अनूठे प्रयोग किए जा रहे थे। इस सबके बीच फ्रॉक कुछ समय के लिए फैशन पटल से गायब-सी हो गई थी। अब एक बार फिर ये लौट आई है, कुछ नए और कुछ पुराने अंदाज में।

फ्रॉक को कई रूपों और नामों से जाना जाता रहा है। इतिहासविदों के अनुसार मूलतः फ्रॉक चौड़ी और पूरी बाँहों का एक ढीला और लंबा कपड़ा होता था जो पुजारियों या साधुओं की रोजमर्रा की वेशभूषा में शामिल था। इसे आमतौर पर बेल्ट लगाकर पहना जाता था। सोलहवीं शताब्दी से लेकर बीसवीं शताब्दी की शुरुआत तक फ्रॉक को आमतौर पर स्त्रियों द्वारा पहनी जाने वाली ड्रेस के बतौर भी जाना जाता रहा है। इसी तरह सत्रहवीं शताब्दी में ब्रिटेन में फ्रॉक एक थाई लेंथ या फुल लेंथ का कपड़ा हुआ करता था जिसे किसान, चरवाहे तथा अन्य कामगार पहना करते थे। बहरहाल इतिहास के पन्नों से हम वर्तमान में वापस आएँ। भारत में भी 60-70 के दशक में फ्रॉक का फैशन जोरों पर था। खासतौर पर बच्चियाँ तो फ्रॉक पहनती ही थीं। बारह-चौदह की उम्र के आस-पास उनका फ्रॉक पहनना बंद करवा दिया जाता था। युवतियाँ फ्रॉक कम ही पहनती थीं। बीच के सालों में फ्रॉक गायब-सी हो गई थी। अब लौटी है तो फैशनेबल युवतियों की पोशाक बनकर। जी हाँ, फ्रॉक रैम्प पर उतर आई है।

पिछले कुछ महीनों में फैशन डिजाइनर्स का ध्यान फिर से फ्रॉक की तरफ गया है और बाजार में एक बार फिर फ्रॉक की पूछताछ शुरू हुई है
NDND
इसका श्रेय एक बार फिर फिल्मी तारिकाओं को दिया जा सकता है। ऐश्वर्या राय से लेकर बिपाशा बसु, ईशा देओल, प्रिटी जिंटा तक सभी को फ्रॉक या फ्रॉक के मोडीफाई रूप में देखा जा सकता है। फैशन शोज में भी अब फ्रॉक्स को नए अवतार में पेश किया जा रहा है। इसमें जहाँ पुरानी फ्रिल वाली तथा नेट से बनी फ्रॉक प्रस्तुत हो रही है वहीं नए अंदाज में 'मिक्स एन मैच' की तर्ज पर भी फ्रॉक्स को प्रस्तुत किया जा रहा है। स्लेक्स के साथ या पजामेनुमा लोअर के साथ तो फ्रॉक्स हैं ही जींस के साथ भी शिफॉन तथा जार्जेट की शॉर्ट फ्रॉक काफी देखने को मिल रही हैं। जॉर्जेट और शिफॉन के साथ ही कॉटन में फ्लोरल डिजाइन के साथ तथा चेक्स में मोटेकपड़े पर पर ए लाइन या शॉर्ट फ्रॉक बनाए जा रहे हैं। नामी डिजाइनर्स भी अपने कलेक्शन में फ्रॉक्स को तरजीह देने लगे हैं। पिछले दिनों ही न्यूयॉर्क में संपन्न फैशन वीक (स्प्रिंग कलेक्शन 2008) में फ्रॉक की कई नई डिजाइन प्रस्तुत की गई। जिन्हें हॉलीवुड स्टार्स तथामॉडल्स ने पहना और काफी सराहा। इस फैशन शो में विशेषतौर पर फ्लोरल प्रिंट, टाई एंड डाई तथा सँकरी फ्रिल्स वाली घुटनों तक लंबी फ्रॉक्स को दर्शाया गया। मटेरियल में सिल्क शिफॉन तथा शिफॉन को प्रमुखता दी गई। इसके अलावा भारत में हुए 'विल्स फैशन वीक' में भी फ्रॉक को नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया।

इन फ्रॉक्स को आप पार्टी या कॉलेज गेदरिंग में पहनना चाहें तो इन पर हल्का-फुल्का स्टोन, सीक्वेंस, लेस या एम्ब्रायडरी का काम भी मिल जाएगा। साथ में कुछ फंकी एसेसरीज हों तो मजा दुगुना हो जाएगा। वैसे भी नए फैशन का मतलब पुराने फैशन में ही नए प्रयोग होता है, अतः फ्रॉक तो हमेशा चलन में रहेगी ही, बस उसका मेकओवर अलग अंदाज में होता रहेगा।